लावारिस हालत मे घुम रही नाबालिग को पुलिस सौपी परिजन को
सरायकेला- खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना पुलिस को गुरूवार रात को सुचना मिली की एक बच्ची को ईचागढ़ के खोखरो गाँव के पास अकेले देखकर ग्रामीणों ने तत्काल ईचागढ़ थाना को सुचना दिया| सुचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस बच्ची को महिला गृह रक्षक के साथ थाना ले आई । थाना मे महिला गृह रक्षकों के देखरेख में रखी गई| थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया की ईचागढ़ सीडीपीओ को संपर्क कर उनके द्वारा सुचना परिजनो को दिया गया| बताया गया की 14 बर्षीय नावालिग लङकी मुह से कुछ बोल नही पा रही थी । वह हमेशा कागज पर लिख कर ही बता रही थी । देखने से डरी सहमी लग रही थी । शुक्रवार को असुचना पाकर परिजन ईचागढ़ थाना पहुंचे । जहां नावालिग लङकी के पिता शंभु सिंह को सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के समक्ष सौंप दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार लङकी साम को घर से निकली और भटकते हुए खोखरो गांव पहुंची । जहाँ ग्रामीणों ने अकेली लङकी को भटकते देख थाना को सुचना दिया । वहीं पुलिस द्वारा जानकारी दिया गया की उक्त बच्ची कुकडु प्रखंड क्षेत्र के बांदाबीर निवासी शम्भू सिह मुंडा की चौदह वर्षीय बेटी पुष्पा सिंह मुंडा है| भटक गई बच्ची को मिलने से परिजनों ने ईचागढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया ।