चाईबासा सिंहभूम क्षत्रिय महासभा चक्रधरपुर इकाई के अध्यक्ष बने जय कुमार व सचिव राहुल

होली मिलन समारोह 26 को, राजपुत परिवार का बनेगा बुकलेट

भास्कर न्यूज,चाईबासा।चक्रधरपुर वन विश्रामागार में शनिवार को राजपूत समाज के बुद्धिजीविनेयों , पुराने सभी क्षत्रिय संगठननों का एक साथ विलय करते हुये सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा पोड़ाहाट चक्रधरपुर इकाई का गठन किया है । बैठक की अध्यक्षता समाज के वरीय सदस्य अनिल सिंह देव ने किया । इस मौके पर सबसे पहले महासभा के सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानी अर्जुन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा – सुमन अर्पित किया । इसके बाद सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा चक्रधरपुर इकाई का गठन किया गया । जिसमें महासभा के संरक्षक अनुप कुमार सिंह देव , अध्यक्ष जय कुमार सिंह देव , सचिव राहुल आदित्य बनाये गये । इस दौरान तय हुआ कि आगामी 26 मार्च को बर्टन लेक चक्रधरपुर में शाम के चार बजे महासभा का होली मिलन समारोह का आयोजन होगा । इसमें चकधरपर पोडाहाट दलाके के सभी राजपत भाग लेंगे ।बैठक में ये थे शामिल बैठक में मुख्य रूप से काका साहेब कदम , प्रदीप सिंह देव , समरेश सिंह गुडडू , राजीव सिंह देव , निक्कू सिंह , बीरेंद्र प्रताप सिंह देव , अमरेश सिंह देव , एनके सिंह देव , मनोज सिंह , विभूपद महापात्र , सिद्धार्थ सिंह देव , आदि मौजूद थे । कमेटी एक नजर में संरक्षक – अनुप कुमार सिंह देव अध्यक्ष – जयकुमार सिंह देव , सचिव राहुल आदित्य , उपाध्यक्ष निक्कू सिंह , प्रवीर प्रताप सिंह देव , समरेंद्र सिंह उर्फ सम्मी , सह सचिव एनके सिंह देव , संगठन सचिव काका साहेब कदम , कोषाध्यक्ष बीरेंद्र प्रताप सिंह देव , कानूनी सलाहाकार कुमार अभिषेक प्रताप सिंह , प्रचार प्रसार मनोज सिंह , ऋषिकेश सिंह देव , गुडडू सिंह , कार्यकारिणी सदस्य बीरेंद्र सिंह बीरू , गोल्डी सिंह आदि शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!