विश्वनाथ सखी समिति की महिला विंग संगिनी के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जुगसलाई स्थित ऋषि भवन में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया|
श्री विश्वनाथ सखी समिति की महिला विंग संगिनी के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जुगसलाई स्थित ऋषि भवन में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया जहां इस दौरान शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर विवेक केडिया और डॉक्टर रेणुका चौधरी को सम्मानित भी किया गया |
श्री विश्वनाथ सखी समिति की महिला विंग संगिनी समाज के हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है संस्था की महिला सदस्य द्वारा मानव सेवा के उद्देश्य से समय-समय पर कई कार्य किए जाते इसी कड़ी में समिति की महिला सदस्यों ने पहली बार रक्तदान शिविर लगाया जहां एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों को सही समय पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया वहीं कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि स्वरूप पहुंचे डॉ विवेक केडिया और डॉक्टर रेणुका चौधरी को पुष्प भेंट कर समाज में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई, वहीं अध्यक्ष सीमा मित्तल के अनुसार रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मौत ना हो इस उद्देश्य को संजोते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उन्होंने कहा मानव सेवा के उद्देश्य से समाज सेवा ही समिति का लक्ष्य है |