बिरसानगर में मकान कब्जा को लेकर हुए झड़प में, 3 महिलाएं हुई घायल।

बिरसानगर जो नंबर 6 में मकान पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में एक परिवार के 3 महिलाएं घायल हो गई।

घायल परिवार के नमिता कुमारी के अनुसार उनका घर जोन नंबर 6 में स्थित है जहां उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है कुछ वर्ष पूर्व उसकी मौसी एलसीदा दादेल बीमार रहने के कारण भोला नामक एक युवक को नौकर के रूप में रखा था 13 मार्च को उसकी मौसी की मृत्यु हो गई जिसके बाद भोला ने महिला समिति की सीमा दास के साथ मिलकर उस घर को अपना घर बता कर कब्जा करना चाहता था जिसको लेकर गृह स्वामी नीलमणि खाखा ने बिरसा नगर थाना में इसकी शिकायत की थी। विवाद को देखते हुए थाना स्तर पर उस घर में ताला लगा दिया गया और उसमें रहने वाले नीलमणि अपने परिवार के साथ बगल में ही एक अन्य घर में रहने लगी। आज दिन में महिला समिति की सीमा दास ने बस्ती वासियों के साथ मिलकर चारदीवारी को तोड़कर घर मे प्रवेश कर गई जिसका विरोध नीलमणि खाका दीपिका कुमारी और नमिता कुमारी के द्वारा विरोध किए जाने पर सीमा दास और अन्य लोगों ने उस पर डंडा और पत्थर से हमला कर दिया जिसमें दीपिका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं माँ नीलमणि और नमिता कुमारी को भी हल्की चोटें आई हैं तीनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!