रांची रेलवे स्टेशन में उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय और लिफ़्ट का स्थानीय सांसद और विधायक ने किया उद्घाटन….
राँची: राँची रेल मंडल दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा राँची रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफ़ार्म संख्या एक पर उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय और लिफ़्ट का उद्घाटन किया गया। जिसमें उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था समुचित की गई है इसमें कुर्सी टेबल के साथ कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएँ भी उपलब्ध है साथ ही कॉनकॉर्ड लिप्ट का उद्घाटन भी किया गया जिससे लोगों को और फ़ायदा होगा। इस मौक़े पर आज राँची के सांसद संजय सेठ ,विधायक CP सिंह और नीरज अम्बष्ट सहित रेलवे के कई आला अधिकारी मौजूद रहे, वही उन्होंने कहाँ रेलवे का विस्तार भी हो रहा है राँची रेल मंडल के राँची रेलवे स्टेशन पर पहले से बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है। जिससे इसका लाभ सीधे यात्रियों को मिल रहा है वही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास तेज़ी से आगे बढ़ रही है और इसका ही नतीजा है कि आज देश के अव्वल है।


