गांव के इन महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक पड़ा.

कोरोना काल का एक वर्ष पूर्ण होने पर टीम संघर्ष परिवार ने दिया मानवता का परिचय.
आज दिनांक 22 मार्च 2021, लॉक डाउन का एक वर्ष यानी 365 दिन पूर्ण होने पर,निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करते करते टीम संघर्ष परिवार आज के इस दिन को “विशेष सेवा दिन” के तौर पर समर्पित करते हुए स्वर्गीय गोपीचंद साहू जी के पुण्य स्मृति में,एवं उनके परिवार के सहयोग से,साथ ही साथ जिला पार्षद बोड़ाम के श्रीमान स्वपन कुमार महतो जी के मार्गदर्शन में,टीम संघर्ष परिवार पहुंचा सुदूरवर्ती गांव,चिमटी-पहाड़ी टोला.वहां रह रहे करीब 200 सबर जाति परिवार के लोगों के बीच स्वर्गीय गोपीचंद साहू जी के पुण्य स्मृति में दोपहर का उत्तम भोजन की व्यवस्था किया गया.अवसर था कोरोना काल का एक वर्ष पूर्ण होने का,तो सबसे पहले टीम संघर्ष परिवार ने सभी लोगों के हाथों को सैनिटाइज करते हुए,सभी को मास्क प्रदान कर,अनिवार्य रूप से मास्क पहनना एवं 2 गज की दूरी को अमल करने हेतु संकल्प लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!