भारत में ठीक हुए 50 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज, 10 लाख रिकवरी सिर्फ 11 दिनों में

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले खौफनाक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, मगर इस बीच अच्छी खबर भी है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है। आखिरी 10 लाख लोगों की रिकवरी सिर्फ 11 दिनों में हुई है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा और शनिवार को इससे पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या बढ़कर 990,000 के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 990,738 मरीजों की मौत हो चुकी हैं वहीं अबतक 3.26 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!