लुआबासा क्षेत्र की महिलाओं ने क्षेत्र के मुख्य चौक पर सरकारी देसी शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया
जमशेदपुर के लुआबासा क्षेत्र की महिलाओं ने क्षेत्र के मुख्य चौक पर सरकारी देसी शराब दुकान खोले जाने का विरोध जताते हुए जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा । गौरतलब हो कि विगत दिनों इसको लेकर महिलाओं ने लुआबासा ग्रामीण इलाके में विरोध भी प्रदर्शन किया था और अब इनके द्वारा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया , इन्होंने कहा कि लुआबासा मुख्य चौक पर ये दुकान खोला जा रहा है , और उक्त स्थान के पास ही प्राथमिक स्कूल है जिसमे बड़ी संख्या में शिक्षा ग्रहण करने बच्चे पहुँचते है , वहीं पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी है जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जाता है और इसी चौक के माध्यम से लोग शहर के बाकी हिस्सों में आना जाना करते हैं और अगर वहां शराब की दुकान खुली तो तमाम कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होगा , जिस कारण महिलाएं इसका विरोध कर रही है ।