नव चयनित गृह रक्षा वाहिनी होमगार्ड का अनिश्चितकालीन धरना


धनबाद : नव चयनित गृह रक्षा वाहिनी होमगार्ड का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से रणधीर वर्मा चौक पर शुरू हुआ। जिसमें धरनार्थियों ने बताया कि उन्हें बुनियादी प्रशिक्षण के लिए भेजा नहीं जा रहा है। जिसके विरोध में संवाद से वह लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा उनके साथ भेदभाव बरता जा रहा है। जिसके वजह से वह अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। ऐसे में नव चयनित होमगार्डों ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए राज्य सरकार से मांग की है।
