नक्सली अरेस्ट

सरायकेला खरसावां पुलिस ने नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में चार नक्सली समर्थकों को सीएलए एक्ट के तहत 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों का नाम जगदीश महतो, भक्तराज महतो, सोहन सिंह मुंडा और लक्ष्मीकांत अहीर बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से नक्सली संगठन के नाम पर साटा गया पोस्टर, नक्सली पर्चा, मोबाइल और प्रिंटर बरामद किया है. जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि रविवार को इचागढ़ थाना क्षेत्र के तिरूल्डीह गांव के रहने वाले मंगल चंद्र गोराई को किसी ने फोन पर घर के बाहर पर्चा सटे होने की जानकारी दी. घर से बाहर निकलने पर मंगल चंद्र गोराई ने माओवादी संगठन एमसीसीआई के नाम का एक पोस्टर घर के बाहर सटा पाया. जिसके माध्यम से दो लाख के रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने के एवज में बेटे के अपहरण की धमकी दी गई थी. साथ ही फोन पर भी माओवादी संगठन के नाम पर धमकी दी गई. पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना इचागढ़ थाना पुलिस को दी. जिसके बाद ईचागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन नक्सली समर्थक और एक नक्सली पर्चा प्रिंट करने वाले एचडी प्रिंटर के मालिक को प्रिंटर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वैसे जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है.

