मानगो स्थित 15 नंबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में स्थानीयों ने भाजपा नेता विकाश सिंह के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया
जमशेदपुर के मानगो स्थित 15 नंबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में स्थानीयों ने भाजपा नेता विकाश सिंह के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया , सप्लाई के पानी मे गंदगी एवं जिंदा कीड़े पाए जाने के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया । बताया जाता है कि गुरुवार सुबह जब सप्लाई का पानी लोगों के घर पर पहुँचा तो पानी काफी गंदा तहस , जिसके बाद लोगों ने पानी मे जिंदा कीड़े पाए , देखते ही देखते लोग गंदे पानी के साथ घरों से बाहर निकले जिसके बाद भाजपा नेता विकाश सिंह को इसकी सूचना मिली , उन्होंने पेयजल उपभोक्ता और कीड़ा युक्त गंदा पानी को लेकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुँचे और वहां इसके खिलाफ प्रदर्शन किया , उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान त्वरित रूप से विभाग करें अन्यथा इसको लेकर वे आगे उग्र आंदोलन करेंगे ।