बांग्ला देश से आमंत्रण मिला झारखंड के पूरबी घोष को एक सेमिनार आयोजन में

बांग्ला देश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के ७४ तम जन्म बर्षिकी पर बांग्ला देश से आमंत्रण मिला झारखंड के पूरबी घोष को एक सेमिनार आयोजन में।इसके आयो योक थे अंतरास्ट्रीय बोंगियो संस्कृति परिषद जिनके संपादक कमरूल इस्लाम ने आमंत्रण दिया।पूरबी जी ने तीन कैंडल जलाई एक शेख हसीना के दीर्घायु के लिए एक विश्व शांति के लिए ओर एक पूरा विश्व में बोंगीयो एकता के लिए।उन्होंने शेख हसीना पर एक कविता भी सुनाई ओर अपने को इस विशाल सम्मानित मंच में बुलाने के लिए आभार भी प्रकट की।