जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षैत्र में कोरोना से निपटने के लिए बरती जाएगी सख्ती

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्या को देखते हुए एक बार फिर लोगों की सुरक्षा के लिए स्खती से एतिहात बरतने की तैयारी कर ली गई है। इसीके मद्देनजर सोमबार को जगन्नाथपुर अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी शंकर एक्का नें भी जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना से बचाने के लिए स्खती बरतने का योजना बना लिया है।और इस सबंध में अपने अधिनस्तथ पदाधिकारियों के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया तथा भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लगाने की भी तैयारी कर ली है।यदी इसके बाद भी लोग और दुकानदार नहीं सरकार के अदेशों का पालन नहीं करता है तो आईपीसी धारा 188 के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी।

इस सबंध में जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का द्वारा बताया गया सभी दुकानदार मास्क पहन कर अपने अपने दुकान में शोसल डिस्टेंसिंग के साथ अपना कारोबार करें।तथा आने जाने व स्थानिय लोगों से भी अपील किया गया की घर से निकलने केपहले मास्क पहन कर घर से निकलें, भीड़ भाड़ में जाने से बचें और कोरोना से बचाव के लिए जो भी सरकार के द्वारा निर्देश जारी कि गई है उसका पालन करें। यदी बगैर मास्क के घुमते पकड़े गए तो कार्रवाई होगी।साथ ही यह भी कहा गया कि यह लोगों की सुरक्षा के लिए एतिहात बरती जा रही हैं।इसलिए जिला प्रशाषन का सहयोग करें और मास्क पहनकर कोरोना जैसी महामारी से बचे।वहीं यह बताया गया कि मास्क चेकिंग अभियान बृहत पेमाने पर चलाई जाएगी और बिना मास्क के पकड़े गये तोजुर्माना भी वसुला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!