राँची-मुख्यमंत्री की बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि रात 8 बजे के बाद तमाम प्रतिष्ठान बंद कर दिये जाएंगे।
मुख्यमंत्री की बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि रात 8 बजे के बाद तमाम प्रतिष्ठान बंद कर दिये जाएंगे। बार और रेस्तरां में केवल 50 फीसदी लोगों को ही आने की इजाजत मिलेगी। शादी समारोह सहित किसी भी तरीके के सार्वजनिक कार्यक्रम को केवल 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी। सरकार ने ये फैसला लिया है कि आगामी सात अप्रैल से सभी स्कूलों और कॉलेज की कक्षाएं ऑनलाइन की आयोजित की जायेगी। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि जिम और सभी मनोरंजन पार्क भी बंद रखे जाएंगे।