बिरसानगर में एक बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित हाईवा घर से सटे बिजली पोल से जा टकराया, घंटो क्षेत्र की बिजली रही बाधित।
बीती देर रात बिरसानगर थाना अंतर्गत रमणी फ्लैट के समीप एक बड़ा हादसा होते होते बचा जब एक अनियंत्रित हाईवा घर से सटे बिजली के पोल से जा टकराया इसके बाद पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया। घटना रमणी फ्लैट के समीप काली मंदिर के पास घटी रात 11:00 बजे के लगभग तेज रफ्तार से आ रही एक हाईवा अनियंत्रित होकर घर से सटे बिजली के पोल से जा टकराई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया टक्कर इतना जोरदार था कि पोल 5 टुकड़ों में विभाजित होकर हाइवा में जा फंसा गनीमत यह थी कि हाईवा पोल से सटे घर में नहीं जा घुसा अन्यथा घटना के समय घर में काफी लोग मौजूद थे और एक बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय बिरसा नगर थाना की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे जिनके 3 घंटे के अथक प्रयास से हाईवा में फंसे टूटे हुए बिजली के पोल को हटाया गया वही दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को पुलिस ने जप्त सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया वही पोल के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के 5 ट्रांसफार्मर से बिजली बाधित हुई जिससे इस गर्मी में लगभग 500 परिवार रात भर परेशान रहे।