झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा राज्य के सभी 24 जिलो में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है और इस किसान बिल को वापस करने की मांग कर रही है इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला के द्वारा भी रणधीर वर्मा चौक के समीप धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का जमकर विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की।

इस दौरान जेएमएम के धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के खिलाफ है इससे व्यापारियों को लाभ होगा और किसानों को सही मूल्य नहीं मिलेगा कहा कि किसान विरोधी बिल के खिलाफ हम लोग सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे और इसे झारखंड में लागू नहीं होने देंगे कहा कि झारखंड में हमारी गठबंधन की सरकार है और हम निर्णय लेंगे की झारखंड में किसान विरोधी बिल को लागू नहीं किया जाए।