आप भी कमा सकते हैं करोड़ों रुपए.

साल 2015 में रयान काजी ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की. डिजिटल प्लेटफॉर्म इतना पावरफुल हो चुका है, कि कई मायनों में इस प्लेटफार्म में पारंपरिक कैरियर को पीछे छोड़ दिया है. उदाहरण रयान काजी है, इतनी छोटी उम्र में आज वह अरबों का मालिक है. रयान ने यूटब पर खिलौनों के रिव्यु के वीडियो देखने शुरू किए थे, तभी उसने अपनी मां को कहा कि सारे बच्चे यूट्यूब पर है तो मैं क्यों नहीं. इसके बाद ही इस बच्चे ने डिजिटल यात्रा शुरू कर दी अमेरिका के राय का वीडियो रिव्यू का तरीका लोगों को काफी पसंद आने लगा. इस तरह रयान की लोकप्रियता काफी बढ़ने लगी और वह साल 2018,2019, 2020 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूब बन गया. बीते सालों में महज यूट्यूब से 29.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 221 करोड की कमाई की इस मुताबिक हर महीने लगभग 18 करोड रुपए कमाता है.

अपने यूट्यूब चैनल के साथ ही साथ रयान कपड़े और खिलौनों से जुड़ी कई कपड़ों से जुड़ी डील भी साइन करने लगा है. रायन के चैनल पर 40 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है. उसकी सबसे लोकप्रिय वीडियो को अब तक 2 बिलियन से अधिक लोग देखे हैं. यह वीडियो टॉप 50 सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वीडियो में शुमार है. चाइल्ड इनफ्लुएंसर तौर पर अपने आप को स्थापित करने में कामयाब हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!