जमशेदपुर में आई टी डी ए के प्रोजेक्ट निदेशक के रूप में पदस्थापित श्रीमती अनिता सहाय की आकस्मिक मृत्यु

जमशेदपुर में आई टी डी ए के प्रोजेक्ट निदेशक के रूप में पदस्थापित श्रीमती अनिता सहाय की आकस्मिक मृत्यु सोमवार देर रात को मुम्बई में हो गई , उनके श्रद्धांजलि हेतु जिला प्रसाशन के द्वारा जिला मुख्यालय सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।

गौरतलब हो कि जमशेदपुर जिला प्रसाशन में स्वर्गीय श्रीमती अनिता सहाय डी आर डी ए की निदेशिका के पद पर पदस्थापित थी , जिसके बाद उनकी पदोन्नति हुई और वो वर्तमान में आई टी डी ए की निदेशिका के पद पर पदस्थापित थी , कई वर्षों से वो कैंसर से जूझ रही थी और उनका लगातार इलाज चल रहा था , उन्होंने सोमवार को मुम्बई स्थित टाटा कैंसर अस्पताल में अंतिम सासें ली । उनकी दुखद मृत्य के बाद पूरा जमशेदपुर जिला प्रसाशन शोकाकुल है , उनके श्रद्धांजलि स्वरूप जिला मुख्यालय सभागार में जिले के उपायुक्त के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया , जहां सभी ने स्वर्गीय अनिता सहाय को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी , जिले के उपायुक्त ने इस दौरान कहा कि स्वर्गीय अनिता सहाय की कमी हमेशा ही जिला प्रसाशन को खलेगी ।