धनबाद मैं भी करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है.
धनबाद मैं भी करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. लगातार धनबाद में भी कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. आपको बता दें कि आज धनबाद कोर्ट में एक अधिवक्ता देवकी नंदन महतो अचानक बीमार हो गए हैं. इस दौरान अधिवक्ताओं ने आनन-फानन में एंबुलेंस के द्वारा उन्हें रांची भेजा गया ।
वही अधिवक्ताओं ने बताया कि देवकीनंदन धनबाद कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता है आज इनका अचानक तबीयत बिगड़ जाने से इनको रांची भेजा जा रहा है इलाज के लिए ।
आपको बता दें कि जिस तरह से लगातार धनबाद में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है ऐसे में कहीं कहीं हर बात के अधिवक्ता भी सुरक्षित नहीं है स्वास्थ्य विभाग को भी चाहिए धनबाद कोर्ट में यदि कोई अधिवक्ता बीमार होते हैं तो उनका भी जांच की प्रक्रिया होनी चाहिए ताकि पता चल सके जो बीमार अधिवक्ता है उनमें कोरोना का लक्षण है या नहीं ।