पूर्वी सिंघभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत गेरूआ पंचायत से बड़ी संख्या में महिलाएं राशन कार्ड लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची

पूर्वी सिंघभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत गेरूआ पंचायत से बड़ी संख्या में महिलाएं राशन कार्ड लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई ग्रामीणों को वर्तमान समय में राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है. दंगा महिला समिति के तहत गोपाल सिंह राशन डीलिंग करता है. जिसके खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि एक तरफ वैश्विक महामारी में लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है ऐसे में राशन डीलर द्वारा राशन का कालाबाज़ारी किया जा रहा है. राशन तय मात्रा से कम भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं डीलर द्वारा सभी के राशन कार्ड में मार्च 2021 राशन उठाव का एंट्री भी कर दिया गया. इस दौरान मंगलवार को राशन कार्ड के साथ ग्रामीण महिलाओं ने डीलर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जल्द जल्द कार्रवाई की मांग की.
