• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गतपड़ने वाले गोपीपुर में तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास

Bysrisaivision

Apr 11, 2021
Spread the love

संवेदक ने प्रोटोकॉल को ताख पर रख कर दिया था भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ

चाईबासा।जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मनोहरपुर प्रखण्ड क्षेत्र में पड़ने वाले गोपीपुर गांव में सांसद गीता कोड़ा व विधायक सोना राम सिंकु के प्रयास से करीब 40,63,000 से तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास मिला।इस भवन का निर्माण का शिलान्यास रविवार को सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के संयुक्त करकमलों से संपन्न हुआ।मालुम हो कि शिलान्यास के पूर्व संवेदक ने तहशील भवन का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया था। मामले पर तुल पकड़ता देख संवेदक ने आनन फानन में कराया भवन का शिलान्यास.
वहीं सांसद गीता कोड़ा व जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर में जनजातीय क्षेत्र उप योजना के तहत 40,63000 लाख की राशि से बन रहे तहशील, कचहरी सह आवसीय भवन का विधिवत्त शिलान्यास किया.इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा की निर्धारित समय पर और गुणवत्तापूर्ण उक्त भवन का निर्माण हों. गुणवत्ता को लेकर कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी. प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर तहशील भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया। विदित हों की उक्त सरकारी तहशील भवन का निर्माण कार्य शिलान्यास से पूर्व ही संवेदक के द्वारा शुरू कराया गया था. वही मामला तुल पकड़ने व संवेदक की फजीयत,विरोध होने पर संवेदक के द्वारा उक्त तहशील भवन का निर्माण कार्य रोक दिया गया.इसके उपरांत संबंधित संवेदक के द्वारा आनन फानन में आज दिनांक 11अप्रैल दिन रवीवार को शिलान्यास कार्यक्रम का अयोजन कराया गया. जिससे शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर संबंधित संवेदक की भारी किरकिरी हुई है. इस अवसर पर कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पूर्ति, अशोक सिंह,कालीदास महतो, जयप्रकाश महतो, दर्शन महतो, भरत महतो, अजय सिंह , संदीप गुड़िया, सोनू कुम्हार, शिवन महतो , डेविड केरकेट्टा, नकुल मेहता, सन्नी लुगुन, सुलेमान जोजो, सुभाष तांती, ललित महतो, रतन टोपनो, शरद महतो, सुरेश माझी, अशोक सिंह, अरुण नाग, पंचदेव चौधरी, श्यामसुंदर पुरती, बसंत गोप, मोनु, राजकिशोर शर्मा, कालिदास महतो, आदि रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!