• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

TSPDL के सुरक्षा कर्मियों को पहले कराया जबरन सेवनिर्वित।अब बकाया वेतन देने में प्रबंधन कर रहा है आनाकानी।

Bysrisaivision

Jun 10, 2021
Spread the love

जमशेदपुर के टी.एस. डी. पी.एल कंपनी में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को काम से बैठाए जाने और बकाये वेतन समेत बोनस नही दिए जाने के शिकायत लेकर सुरक्षा कर्मियों ने उपश्रमायुक्त से मुलाकात की और न्याय दिलाने की मांग की ।

इन सुरक्षा कर्मियों के अनुसार ये सभी लोग सिक्युरिटी एजेंसी के तहत कार्य कर रहे थे , विगत दिनों कुछ कर्मियों को 50 वर्ष के उम्र में ही जबरन सेवानिवृत्त करवा दिया गया , और कई कर्मियीं का वेतन सहित एरियर और बोनस भी रोक दिया गया , जब पूर्व में उपश्रमायुक्त से इसकी शिकायत की गई थी तब कंपनी प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि वे खुद सिक्युरिटी एजेंसी के बकाये वेतन को काटकर कर्मचारियों का बकाया भुगतान करेंगे , लेकिन पिछले दिनों कंपनी ने संवेदक सिक्योरिटी एजेंसी को बदल द नए एजेंसी को कार्यभार दिया गया।जिनके द्वारा इन कर्मचारियों की बात नही सुनी जा रही है , जिस कारण ये कर्मचारी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं , इन्होंने उपश्रमायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुये न्याय की गुहार लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!