• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

18 प्लस के वैक्सीनेशन केंद्रों में युवा टूट पड़े, देखने को मिल रही लंबी लंबी कतारें

Bysrisaivision

Jun 18, 2021
Spread the love

Jamshedpur पोटका– 18 प्लस के वैक्सीनेशन केंद्रों में युवा टूट पड़े हैं लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं वही स्थानीय विधायक संजीव सरदार को लगातार युवाओं द्वारा शिकायत की जा रही थी कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में ग्रामीण युवा पिछड़ रहे हैं इसके बाद स्थानीय विधायक द्वारा जमशेदपुर उपायुक्त से इस संबंध में बात कर ग्रामीण युवाओं के लिए स्पोर्ट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जिसके तहत आज पहला दिन हल्दीपोखर पूर्वी, हल्दीपुर पश्चिम एवं नरवा में 400 – 400 स्लॉट का 1200 युवाओं को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है जो एक दिन पूर्व ही सारे स्लॉट बुक हो चुके हैं इससे साफ पता चलता है कि ग्रामीण युवा पीछे नहीं रहना चाहते हैंl अब इस कोरोना की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर राज्य एवं देश हित में आगे आना चाहते हैं

वहीँ वैक्सीन केंद्रों में ग्रामीणों का युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है l स्थानीय विधायक संजीव सरदार द्वारा आज उर्दू मध्य विद्यालय हल्दीपोखर पश्चिम एवं बांग्ला मध्य विद्यालय हल्दीपोखर पूर्वी में वैक्सीनेशन केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किए एवं युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी निर्भीक होकर वैक्सीन ले और इस कोरोना की लड़ाई में भागीदार बने वहीं सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो का कहना है कि ग्रामीणों का उत्साह देख कर लग रहा है कि अब युवा कोरोना की जंग में कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई को तैयार है कोरोना के इस जंग में आप सब वैक्सीन को हथियार बनाइए वही पोटका अंचल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने कहा कि पोटका में आज कुल 18 प्लस एवं 45 प्लस के 11 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से छह मोबाइल वैक्सीनेशन, तीन 18 प्लस युवाओं के लिए एवं 45 प्लस के लोगों के लिए दो स्थाई केंद्र बनाया गया है अब ग्रामीणों का उत्साह देखने से लग रहा है कि पिछले सप्ताह किए गए लगातार जागरूकता अभियान का फल देखने को मिल रहा है ग्रामीण युवा भी अब वैक्सीन को लेकर आगे आ रहे हैं वैक्सीनेशन को सफल बनाने में स्थानीय विधायक संजीव सरदार, विधायक प्रतिनिधि किशन गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, सीआई उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!