• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

लौह अयस्क के अवैध भंडारण पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई 9200 सेफ्टी अयस्क जब्त

Bysrisaivision

Jun 27, 2021
Spread the love

पोटका: खनन विभाग को लगातार गुप्त सूचना मिल गई थी कि कोवाली थाना क्षेत्र के चाकड़ी पंचायत के पाटापानी टोला किसान डीह में लौह अयस्क का अवैध भंडारण कर लौह अयस्क का अवैध कारोबार किया जा रहा है l मामले पर जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई छापामारी के दौरान किसान डीह से 9200 सेफ्टी लौह अयस्क का भंडारण पाया गया यह अयस्क अन्यत्र जगह से उत्खनन कर भंडारण किया गया था जिसका अवैध कारोबार किया जा रहा था l मामले पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार द्वारा कोवाली थाने के अवर निरीक्षक रितेश तिग्गा के सहयोग से लौह अयस्क की मापी करते हुए ज़ब्त किया गया स्थानीय लोगों से पता चला कि अयस्क का भंडारण सुनील महाकुड़ द्वारा किया गया था इस मामले पर कोवाली थाने में सुनील महाकुड़ के ऊपर और लौह अयस्क के अवैध भंडारण के मामले में एमएमडीआर एक्ट 21 एवं डीलर रूल 13 के तहत मामला दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!