• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

परसुडीह स्थित उतरी कीताडीह पंचायत भवन में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत 32 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया,

Bysrisaivision

Jul 19, 2021
Spread the love

क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने हाथों से जरूरतमंद लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया

मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत लगातार विभिन्न पंचायतों के ऐसे वृद्ध जरूरतमंदों की सूची तैयार की जा रही है जो पेंशन योजना से वंचित है, इसी कड़ी में उतरी कीताडीह पंचायत की मुखिया के नेतृत्व में 32 लाभुकों की सूची तैयार किया गया, जहां एक कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने अपने हाथों से सारे लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा अंतिम व्यक्ति तक लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य से हर पंचायत में वृद्धा और विधवा लोगों की पहचान कर उन तक पेंशन के माध्यम से लाभ पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि अब पेंशन की योजना को काफी सरलीकरण कर दिया गया है पिछली सरकार में आवेदन कर्ता आवेदन करते करते थक जाते थे पर उन्हें लाभ नहीं मिल पाता था,वही राज्य की हेमंत सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है इसी क्रम में हर योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के क्रम में आज इस कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया हैबाइट—– संजीव सरदार विधायक पोटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!