• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

इस वर्ष भी सादगी से मनाया गया बकरीद पर्व, मस्जिदों के बजाय घरों में की नमाज अदा, एक दूसरे को दी गले लग कर बधाई।

Bysrisaivision

Jul 21, 2021
Spread the love

मुस्लिम समुदाय के कुर्बानी का पर्व बकरीद जमशेदपुर में पूरे सादगी के साथ मनाया गया सभी मस्जिदों के बजाय अपने अपने घर में ही बकरीद की नमाज अदा की

बकरीद इस्लाम मजहब का प्रमुख त्योहार है इसे ईद उल अजहा और ईद उल जुहा के नाम से भी जाना जाता है इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष बकरीद 12 वें महीने के 10 तारीख को मनाई जाती है इसमें कुर्बानी देने की प्रथा है इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अहले सुबह उठकर पाक साफ होकर मस्जिद और ईदगाह जाते हैं जहां बकरीद की नमाज अदा कर कुर्बानी की तैयारी में जुट जाते हैं लेकिन इस वर्ष भी कोरोना काल के कारण लोग मस्जिदों में नमाज अदा नहीं कर सके सभी अपने अपने घरों में नमाज अदा कर अल्लाह से सुख शांति की दुआ की और एक दूसरे को बकरीद की शुभकामनाएं दी बकरीद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के जानकारों के अनुसार यह पर्व सदियों से चली आ रही है इस दिन अल्लाह पाक के द्वारा हजरत इब्राहिम अली से उसके सबसे प्यारे और अजीज की कुर्बानी देने का फरमान सुनाया था। 86 वर्ष के बाद पुत्र रत्न के रूप में प्राप्त हुए इस्माइल को ही इब्राहिम ने कुर्बानी देने के लिए तैयार हो गया उन्होंने अपनी आंखों में पट्टी बांधकर अल्लाह की राह में पुत्र इस्माइल की कुर्बानी दे दी लेकिन जैसे ही उन्होंने आंख की पट्टी खोली तो सामने पुत्र इस्माइल की जगह दुंबा पड़ा हुआ था जिसे मुस्लिम समुदाय अल्लाह पाक की आजमाइश के रूप में देखते हैं दुंबा बकरे का ही एक रूप है। इस दिन के बाद से ही यह प्रथा चली आ रही है इस दिन बकरे की कुर्बानी दे अल्लाह को समर्पित करते हैं और एक दूसरे के गले लग कर बकरीद की शुभकामनाएं देते हैं। वैसे इस वर्ष भी कोरोना के वजह से मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा नहींं किए जाने से समुदाय के लोगों ने थोड़ी सी मायूसी है लेकिन उनका मानना है कि है यह एक ऐसा महामारी है जिसका पालन नहीं करना जान जोखििम में डालने जैसा है जिंदगी रही तो आन लेे समय मे और बेहतर तरीके से पर्व त्यौहार मनाया जा सकता है इस वर्ष भी समुदाय के लोग अपने अपने घरों में ही पूरे सादगी से पर्व मनाया और एक दूसरे को बकरीद की बधाई और सुभः कामनाएं दी। इधर प्रशासन ने भी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!