• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

फरिश्ते के इंतजार में सौरभ जिंदगी और मौत से लड़ रहा है

Bysrisaivision

Dec 12, 2021
Spread the love

पोटका : कहते हैं कि अपने चांद के टुकड़े को बचाने के लिए माता – पिता अपने जान की बाजी तक लगा देता है | सौरभ को नई जिंदगी देने के लिए पिता सोमनाथ पाल एवं माता संगीता पाल अपने जगह – जमीन तथा सोना- गहना बेच कर भी इलाज नहीं करा पा रहे है | 7 वर्षीय सौरभ पाल को ब्लड कैंसर है | जिसका इलाज टाटा मेडिकल सेंटर कोलकाता में 21 नवंबर 2021 से इलाज चल रहा है | अस्पताल में मां दिन-रात अपने पुत्र को कभी निहारती है तो कभी भगवान के फोटो को देखकर भगवान से जिंदगी देने की भीख मांगती है | पिता सोमनाथ पाल पेशे से किसान हैं जो पहले ही अपने जगह – जमीन बेचकर इलाज करा चुके हैं | अब इस पिता के पास इतने पैसे नहीं है कि अभी सौरभ के ऑपरेशन के लिए 10 लाख रुपए का जुगाड़ कर सकें | पागलों की तरह पिता इधर-उधर पैसे की तलाश में भटक रहा है | मगर कहीं से भी पैसा मिलने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है | वही इस अभागे माता-पिता को अपने पुत्र को बचाने के लिए जंग लड़ना पड़ रहा है अब तो बस किसी फरिश्ते का इंतजार है जो सहयोग कर इनके पुत्र को जीवनदान दे सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!