• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

नव वर्ष पर टाटा ब्लूस्कोप स्टील के द्वारा जरूरी संसाधन के रूप में दो डीप फ्रीजर जमशेदपुर ब्लड बैंक को समर्पित.

Bysrisaivision

Jan 1, 2022
Spread the love


ब्लड बैंक के लिए डीप फ्रीजर एक जरूरी संसाधन के रूप में उपयोग में लाया जाता है.इसके जरिए जहां ब्लड को सुरक्षित तरीके से रखा जा सकता है,साथ ही साथ ब्लड की गुणवत्ता भी बरकरार रहता है.हम सभी जानते हैं प्रतिवर्ष जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा 55 हजार यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रहित किया जाता है.जमशेदपुर ब्लड बैंक एक ऐसा ब्लड बैंक है, जिनके कंधों पर पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम,एवं जिला सरायकेला खरसावां के सभी अस्पताल एवं नर्सिंग होम के रक्त की आवश्यकता को पूर्ण करने का प्रमुख स्रोत है.संग्रहित रक्त को उपयोग में लाने के पूर्व उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना जमशेदपुर ब्लड बैंक की एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी में से एक है.एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक को तत्काल में यह दो डीप फ्रीजर की काफी आवश्यकता महसूस हो रहा था.इस आवश्यकता को समझते हुए एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर के बहुचर्चित कंपनी ” टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड ” ने,अपने “सी.एस.आर” गतिविधि के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता संपन्न -80°C पर कार्य करने वाला हाई परफॉर्मेंस दो डीप फ्रीजर ( जिसमें लगभग 1000 ब्लड यूनिट संग्रहित रखा जा सकता है ) लगभग 13 लाख रुपए की लागत से आज नववर्ष के दिन अनमोल तोहफा के रूप में,जमशेदपुर ब्लड बैंक को प्रदान किया गया.यह पहल ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” और इसके निर्देशक श्री अरिजीत सरकार के द्वारा की गई. जिन्होंने इस परियोजना को सफलतापूर्वक चलाने में पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता निभाया.आज इस पावन शुभ अवसर पर,इन 2 डीप फ्रीजर का उद्घाटन,जमशेदपुर ब्लड बैंक के Chairperson Mrs.Ruchi Narendran जी के गरिमामय उपस्थिति में,Mr B.D.Bodhanwala- Dy.Chairman,Mrs Nalini Rammurty- Hony Secretary,Mr Jyoti Prakash- Hony Treasurer,Mrs Ravinder Dugal- Hony Joint Secretary,Mr Sanjay Choudhry- GM Blood Bank.टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड से Mr Dyutiman Hazra- AGM Procurement,Mr Rajesh Tripathy- AGM IR,Mr Piyush Kumar- AGM Finance,Mrs Aditi Sharma- Asst.Manager HR. एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार के साथ टीम के कई सदस्य एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सभी पदाधिकारियों के उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!