• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

हल्दी पोखर बंगाली पाड़ा बालिका मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच खाता कलम आदि का वितरण।

Bysrisaivision

Jul 11, 2024
Spread the love

जमशेदपुर /पोटका
ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फॉर्म हल्दीपोखर शाखा की ओर से 11 जुलाई गुरुवार को हल्दी पोखर बंगाली पाड़ा बालिका मध्य विद्यालय में विद्यालय के बच्चों के बीच लेखन सामग्री जैसे की खाता कलम बराबर आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पयामे इंसानियत के कोऑर्डिनेटर मौलाना जा़हिद नदवी ने बच्चों से कहा कि “हम सब को मलिक ने मनुष्य बनाया है, मनुष्य और मानव से ही मानवता शब्द निकला है, इसलिए हमको सबसे पहले मानवता का पाठ पढ़ना चाहिए, और याद रखना चाहिए कि जब हम मानवता को ध्यान में रखेंगे तभी हम एक पढ़े-लिखे इंसान कहलन के पात्र होंगे, मौलाना ने बच्चों के माध्यम से अपने विद्वान और समाज के सभी बड़े लोगों से कहा कि” बच्चे तो फरिश्ते स्वरूप होते हैं, वह तो लड़ाई करके भी फौरन मिल जाते हैं, हम बड़ों को भी अपने अंदर बच्चों की इस अच्छी आदत को पैदा करनी चाहिए, अगर कोई बात हो भी जाए तो फौरन फिर अपने दिल को एक दूसरे के प्रति साफ कर लेना चाहिए, और प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए, इस से न सिर्फ यह कि हमारा क्षेत्र तरक्की़ करेगा, बल्कि हमारा राज्य, और इस से बढ़कर हमारा देश भी आगे जाएगा। पयामे इंसानियत के सदस्य बबलू चौधरी ने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने की सीख दी, और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर मौलाना जाहिद हुसैन नदवी, असगर अली, आफताब अंसारी, बबलू चौधरी, सुजय नन्दी, ओम प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद रैयान, सैयद कलीम, वसीम अंसारी, आदि केएसआर विद्यालय के बच्चों उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!