• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

समारोहपूर्वक 4 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 16 स्कूल के 600 बच्चों के बीच किया गया साईकल वितरण।

Bysrisaivision

Jul 12, 2024
Spread the love

12 जुलाई 2024

जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हुआ समारोह, माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी, जुगसलाई तथा पोटका एवं जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगण, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखियागण, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य हुए शामिल

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, पीडी आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, सीओ एवं बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी साईकल वितरण योजना के लाभुकों के बीच आज समारोहपूर्वक जमशेदपुर सदर प्रखंड मुख्यालय में साईकल वितरण किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी श्री सरयू राय, जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी तथा पोटका श्री संजीव सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष श्री पंकज व जिला परिषद सदस्य श्रीमती कविता परमार, डॉ परितोष सिंह, पूर्णिमा मल्लिक, प्रखंड प्रमुख श्रीमती पानी सोरेन, उप प्रमुख श्री शिव चरण हांसदा, मुखियागण, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता, सीओ श्री मनोज कुमार एवं बीडीओ श्रीमती सुधा वर्मा मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 16 विद्यालयों के 600 बच्चों के बीच साईकल वितरण किया गया । वहीं 15 लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना से आच्छादित करते हुए 75 बकरा-बकरी का वितरण एवं सभी 55 पंचायतों के लिए फुटबॉल खेल किट का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी ने कहा कि लाभुको के बीच परिसम्मति वितरण के पीछे सरकार की अवधारणा है कि जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें जिससे उन्हें आर्थिक बोझ नहीं पड़े, आम जनता आर्थिक रूप से सुदृढ़ हों। परिसम्पत्ति वितरण से जमीनी स्तर पर पूंजी सृजित होती है जिससे लोगों को जीवनयापन में मदद मिलती है ।

माननीय जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि योग्य लाभुकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार योजनाएं चला रही हैं, जागरूक बने और योजनाओं का लाभ उठायें । उन्होने कहा कि सरकार की योजनायें सभी वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया जाता है, कोई योग्य लाभुक लाभ लेने से वंचित नहीं रहे इस दिशा में जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन का प्रयास रहता है ।

माननीय विधायक पोटका ने कहा कि चाहे रोजगार सृजन हो, आजीविका या महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना तथा युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना, राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाएं ला रही है। धरातल पर योजनायें कैसे उतरे इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधि काम करते हैं। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन, सावित्रीबाईफुले किशोरी समृद्धि योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली जैसी योजनाएं राज्य सरकार की संवेदनशीलता को बताती है जो हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही।

माननीय विधायक जुगसलाई ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से अब बुजुर्गों, महिलाओं को पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है कि रिक्ति होने पर ही योजना का लाभ मिलेगा । उन्होने पंचायत जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि ग्राम सभा कर अपने पंचायत में जनहित की 5 बड़ी योजनाओं को अनुशंसित करें ताकि विकास योजनाओं से जोड़ते हुए ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाया जा सके।

=======================

Team PRD (East Singhbhum)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!