• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

जोहार ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के बैनर तले , काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष डुमरिया मुख्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन।

Bysrisaivision

Jul 20, 2024
Spread the love

अभिजीत सेन का रिपोर्ट

जमशेदपुर /डुमरिया
जोहर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति बैनर तले सैकड़ो संख्या में ग्रामीण महिला ,एव पुरुष, द्वारा जमशेदपुर के डुमरिया प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर, प्रदर्शन करते हुए डुमरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार मुरमू के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार को 24 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया। लिखित ज्ञापन में मुख्य रूप जन समस्या, जो की जमीन स्तर के लोगों तक केंद्रीय एवं राज्य सरकार के सभी योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है और विभिन्न मांग है जैसे कि सरकारी योजना रोड, रास्ता, नाली, किसी कारण बस अभिलंब हो रही है और उसे बनने में जो अवधि हो रही है। जिसको लेकर जोहार ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहिम सरदार ने कहा कि कोवाली से डुमरिया तक पक्की सड़क बन रही है जिसकी काम अभी भी पूर्ण नहीं हो पाया है, मुख्य रूप से मांग था की इसको अभिलंब पूरा किया जाय लेकिन कई साल गुजर गई, अभी तक सड़क का काम पुरा नहीं हो पाया है। जिससे सड़क से आने जाने वाला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सड़क का काम जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा डुमरिया क्षेत्र की बैंक की स्थिति बहुत दयनीय है । पैसा निकालने के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक मे पेंशनधारी एवं वेगर पेंशनधारियों को दो-चार हजार निकालने के लिए 4 से 5 दिन बैंक का चक्कर काटना पड़ता है। बैंक के कर्मचारियों के द्वारा बार-बार ग्राहकों को केवाईसी मांगना और परेशानी करना एवं केवाईसी भरने के बाद भी लोगों को बार-बार घूमना, इस तरह की व्यवहार एवं सिस्टम का सुधार होना चाहिए। जिसको लेकर समिति बार-बार आंदोलन करती रही है। मौके पर महासचिव श्रीकांत सरदार, संस्थापक तपन दास, उपाध्यक्ष हिंदू राम हांसदा, वहीदा खातून, बृहस्पति सरदार, श्यामल सरदार, प्रयाग प्रमाणिक, सुखलाल सोरेन, सिना सिंह, सूरज सरदार,, छबिलाल सोरेन, अंकुल नायक, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!