सरायकेला: सुसेन कुमार महतो के अध्यक्षता में ग्राम प्रधान महासभा का हुआ मिलन समारोह

सरायकेला- खरसवां जिला के कुकङु प्रखंड के कुकङु हाट तोला में सोमवार को झारखंड ग्राम प्रधान महासभा का मिलन समारोह का आयोजन किया गया । वैसे मिलन समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान महासभा के कुकङु प्रखंड अध्यक्ष सुषेन कुमार महतो ने किया । ग्राम प्रधान महासभा के बार्षिक मिलन समारोह मे ग्राम प्रधानों ने सभी योजनाओं का चयन ग्रामसभा मे करने , पंचायत तथा प्रखंड कार्यालय से ही योजना चयन नही करने, मासिक ग्राम सभा करने एवं कागज पर ही ग्राम सभा नही करने जैसे मुद्दे को लेकर चर्चा किया गया । ग्राम प्रधानों ने कहा कि गांव मे ही ग्रामीणों के बीच ग्राम सभा द्वारा योजना चयन होने से सही एवं जन उपयोगी योजनाओं का ग्रामीण खुद चयन करेंगे । बताया गया की मनमानी जहां तहां योजना देने से व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचता है एवं ग्रामीण नाराज होते हैं । अध्यक्ष श्री सुसेन कुमार महतो ने कहा की ग्राम सभा से ही सभी योजनाओं को पारित करने एवं चयन करने का सरकारी निर्देश है । हमे मिलकर आवाज उठाने की जरूरत है । कहा की ग्राम सभा से ऊंचा कोइ सभा नही है । मौके पर ग्राम प्रधान भरत चन्द्र महतो, बासुदेव महतो, अभिराम बैनर्जी , पीताम्बर सिंह मानकी, रजेन सिंह मानकी, रवि प्रामाणिक, रघुबर कुमार, ब्रजुलाल महतो, शंकर सिंह मुंडा, पंचानन महतो, कार्तिक महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!