• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल द्वारा लॉक डाउन के दौरान का फीस नहीं दिए जाने पर व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव किया जा रहा है

Bysrisaivision

Feb 22, 2021
Spread the love

पोटका – नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल द्वारा लॉक डाउन के दौरान का फीस नहीं दिए जाने पर व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव किया जा रहा है तथा फीस को लेकर अभिभावकों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है इस मामले को लेकर मनोज सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नेताजी सुभाष स्कूल के प्रिंसिपल से मिलकर मैनेजमेंट से वार्ता की बात कही मनोज सरदार का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान का फीस में रियायत बरतना होगा साथ ही साथ व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जल्द ही मैनेजमेंट से वार्ता को लेकर बात कही गई अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान आय के सभी स्रोत बंद हो गए थे जिसके कारण काफी फीस बकाया हो गया है इतना पैसा हम लोग कहां से लाएं पैसा नहीं जमा करने पर बच्चों को परीक्षा से वंचित रखने का साजिश किया जा रहा है जल्द अगर मामले पर मैनेजमेंट से वार्ता नहीं होती है तो अभिभावक आगे कि आंदोलन के लिए बाध्य होंगे प्रतिनिधिमंडल में मनोज सरदार, चंद्र मंडल, विकास सरदार जयंत पात्र प्रकाश सरदार आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!