आदित्यपुर : डीएवी एनआईटी की छात्रा मानक इंस्पायर अवार्ड के लिए चुनी गई
भारत सरकार की मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में प्रगतिशील विचारों को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए मानक इंस्पायर अवार्ड दी जाती है। डीएवी एनआईटी आदित्यपुर की 10वीं की छात्रा रुपाली को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। स्कूल के प्राचार्य और विज्ञान शिक्षक रॉबिन अधिकारी ने बताया कि रुपाली ऊर्जा संरक्षण पर आधारित मॉडल प्रस्तुत करेगी। रुपाली को मॉडल तैयार करने के लिए 10 हजार रुपए की राशि भी दी गई है।