एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पांच दिवसीय आंदोलन शुरू, मुख्यमंत्री पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
राँची: अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की आज से पांच दिवसीय विधानसभा घेराव कार्यक्रम शुरु हो गया है। करीब 65000 पारा शिक्षक आंदोलन में चरणबद्ध तरीके से शामिल होंगे। जिसमे पहले दिन गिरिडीह रामगढ़ देवघर लोहरदगा और पुर्वी सिहंभुम के पारा शिक्षक शामिल हुए।
आज पहले दिन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सैकड़ों पारा शिक्षकों ने विधानसभा के समक्ष पहुंच सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एकिकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्य संजय कुमार दुबे ने मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव की सभाओं में मुख्यमंत्री बराबर यह कहा करते थे कि पारा शिक्षकों की मांगे सरकार बनते ही पूरा की जाएगी। लेकिन आज 14 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार का उदासीन रवैया है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पारा शिक्षकों के मांगो का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षकों ने अपनी मेहनत से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री की गद्दी तक पहुंचाया लेकिन आज वह पारा शिक्षकों से वादाखिलाफी कर रहे हैं। इन आंदोलनकारियों को आंदोलन के लिए निर्जिह स्थान पर छोड़ दिया है।