12 बजे बाद साकची बाजार में लगने वाली फुटपाथ दुकानदारों को पुलिस ने खदेड़ा,सामानों को किया जब्त

खबर का असर साकची बाजार में लगाए गए फुटपाथ दुकानदारों को साकची थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर खदेड़ कर भगाया। कल हमारे चैनल के माध्यम से आमबगान और साकची बाजार में लगने वाली फुटपाथ दुकान से संबंधित खबरें प्रसारित की थी इसमें हमारे चैनल ने बताया था कि प्रशासन के निर्देश का पालन करने वाला आंबागान दुकानदार किस प्रकार परेशानी से जूझ रहे हैं और निर्देश का अवहेलना करने वाले साकची बाजार के फुटपाथ दुकानदार किस तरह से अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं हमने यह भी जानकारी दी थी कि एक ओर जहां दिनभर तपती धूप में बैठकर ग्राहक का इन्तज़ार कर रहे हैं वही दूसरी ओर 12:00 बजे बाद कुछ घंटे के लिए दुकान लगाकर यह लोग अपना आमदनी बढ़ा रहे हैं इसी खबर के आलोक मे आज साकची थाना की पुलिस ने बाजार में लगाएं फुटपाथ दुकानदारों को खदेड़ा और सामानों को जप्त की इसके बाद पूरा साकची बाजार फुटपाथ दुकान से मुक्त हो गया वैसे पुलिस की इस कार्रवाई से इन फुटपाथ दुकानदारो कि रोज की कमाई में असर पड़ा है और इनका कहना है कि प्रशासन एक सही कदम उठाकर इन दुकानदारों को एक निश्चित जगह पर बसाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!