• Mon. Sep 16th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

हड़ताल के चलते सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक बंद रहे एवम् काम काज पूरी तरह से ठप्प रहा

Bysrisaivision

Mar 15, 2021
Spread the love

दो दिवसीय बैंक हड़ताल सोमवार से शुरू हो गया है।सोमबार को चाईबासा में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निजीकरण के विरुद्ध में हो रहे दो दिवसीय हड़ताल का पहला दिन था। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के सभी सदस्यों ने इस हड़ताल में भाग लिया एवम् इस हड़ताल को काफी गर्मजोशी के साथ आगाज़ दिया।महिलाओं ने भी इस हड़ताल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हड़ताल के चलते सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक बंद रहे एवम् काम काज पूरी तरह से ठप्प रहा। सारे निजी क्षेत्र के बैंक भी बंद रहें ।

इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया चाईबासा शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया गया । विरोध जुलूस भी निकाला गया, जिसमें संगठन के सदस्यों ने भारी संख्या में पूरे शहर में घूमकर बैंक निजीकरण के विरूद्ध नारा लगाया। निजीकरण के विरूद्ध इस सभा का अगुवाई ग्रामीण बैंक से श्री दिवाकर बनर्जी (भानु) एवम् एसबीआई से श्री देबाशिश बक्शी जी ने किया, जिसमें आम जनता को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया गया।पंजाब नेशनल बैंक से संजय प्रसाद, बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स यूनियन से डीबर हेंब्रम और बैंक ऑफ इंडिया अवॉर्ड स्टाफ यूनियन से जय सिंह हेंब्रम ने इस सभा को संबोधित किया। अंत में अगले दिन के हड़ताल हेतु रूपरेखा तैयार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!