• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले और दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है

Bysrisaivision

Apr 13, 2021
Spread the love

एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले और दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है लगातार जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किए जा रहे हैं बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं| पिछले कई दिनों से अंचलाधिकारी के निर्देश पर संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष टीम का गठन कर कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है| इसी क्रम में अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने खास,परसुडीह, बागबेड़ा व सुन्दरनगर क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना के जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर पांच दुकानों को 48 घण्टे के लिए सील कर दिया। वहीं संक्रमित मरीजों के पाए जाने पर लगभग 25 मकानों को सील किया गया जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने कहा कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में लगातार जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को सचेत रहने सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है बावजूद इसके लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं जिसे लेकर कार्रवाई करते हुए मकानों को दुकानों को सील किया जा रहा है साथ ही बिना मास्क से निकल रहे लोगों को उठक बैठक कराया जा रहा है उन्होंने आम लोगों से बढ़ते संक्रमण में स्वयं सुरक्षित रहते हुए दूसरे को भी सुरक्षित रखने की अपील की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!