कोरोना का खौफ, चांडिल डैम में पसरा सन्नाटा, नहीं आ रहे है पर्यटक

चाण्डिल।कोरोना के खौफ के कारण लोगों में खौफ पसरता जा रहा है। सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल डैम में कोरोना के खौफ के कारण पर्यटक नहीं आ रहे है। जहाँ पहले चांडिल डैम में पर्यटकों की भीड़ रहती थी आज कोरोना संक्रमण की वजह से सनाटा पसरा हुआ है। इक्का- दुक्का पर्यटक ही चांडिल डैम पहुंच रहे है। पर्यटकों के नहीं आने तथा सरकार के गाइडलाइन का असर चांडिल डैम के पर्यटन स्थल पर पड़ रहा है। जहाँ पर्यटकों के नहीं आने से नौका विहार बंद पड़ा हुआ है वहीं, डैम स्थित होटलों की स्थिति भी बहुत बुरी है। पर्यटकों के नहीं आने से इनके आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। बगैर मास्क पहने नौका विहार में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। डैम में पसरा सन्नाटा एवं नौका विहार के बंद रहने के कारण पर्यटक मायूस होकर वापस लौट रहे है। कोरोना को लेकर लगातार एक साल से जो स्थिती बनी है इसका सबसे ज्यादा खामियाजा चांडिल डैम के पर्यटन स्थल पर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!