बड़ाजामदा स्थित बालाजी क्रशर स्पंज प्लांट में पांच नकाबपोश अपराधियों ने बोला धावा,लोडर को किया आग के हवाले
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले गुवा थाना के अंतर्गत संचालित बड़ाजामदा ओपी थाना क्षेत्र में संचालित बालाजी क्रशर स्पंज प्लांट में हथियार से लैस पांच नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बना दिया घटना का अंजाम।वहीं प्लांट के अंदर खड़ी लोडर को किया आग के हवाले तथा पास में ही खड़ी हाईवा का शीशा का भी किया तोड़ा। घटना बिते रात शनिवार की है।बताया गया कि पांच नकाबपोश अपराधियों ने चेहरे को गमछे से लपेट कर तथा बालाजी क्रेशर स्पंज प्लांट के दीवाल फांदकर अंदर घुस गया। और वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर घुटने के बल खड़ा कर दिया गया था। बाद में सभी पांचों नकाबपोश अपराधियों ने 20 लीटर का बड़ा गैलन में पेट्रोल भरकर प्लांट के अंदर खड़ी लोडर में आग लगा दी तथा पास में ही खड़ा हाईवा का शीशा तोड़ दिया गया। साथ ही पांचों नकाबपोश अपराधियों ने सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होगी यह सब चलता रहेगा।नकाबपोस अपराधियों का यह खेल लगभग 1 घंटे तक चला। पांचो नकाबपोश अपराधियों के हाथ में हथियार थे। वहां पर स्थित हॉट सिक्योरिटी गार्डो को घुटनों के बल बैठा दिया गया था। एवं सभी सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। सुबह रविवार इस घटना की जानकारी सिक्योरिटी गार्ड ने बालाजी क्रशर स्पंज पर प्लांट के एच आरके हेड अजीत श्रीवास्तव को जानकारी दी गई। उसके बाद इस घटना की जानकारी बड़ाजामदा पुलिस को दी गई। इस घटना की छानबीन को लेकर किरीबुरू एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि, गुवा थाना प्रभारी, बड़ाजामदा थाना प्रभारी शोभनाथ सोरेन मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। और अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। इस घटना के संदर्भ में किरीबुरू एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि यह घटना नक्सली घटना नहीं है। यह घटना असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है। पांच नकाबपोश अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है बहुत ही जल्द पकड़ा जाएगा।