नारी सशक्तिकरण के तहत अपने ” वैवाहिक वर्षगांठ ” पर ” मौसमी भट्टाचार्य ” ने तीसरी बार ” एसडीपी रक्तदान ” कर पेश किया मानवता का एक मिसाल।
आज दिनांक 22 नवंबर 2022, जहां आज भी कई लोग रक्तदान से कतराते हैं. वहीं आदित्यपुर निवासी ” मौसमी भट्टाचार्य ” ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के आह्वान पर अपने सबसे खुशनुमा दिन यानी ” वैवाहिक वर्षगांठ ” पर अपने पति ” मिहिर कुमार भट्टाचार्य ” जी को संग लेकर अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करने पहुंच गए जमशेदपुर ब्लड सेंटर. एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में मौसमी भट्टाचार्य जी ने आज अपना ” तीसरा एसडीपी ” रक्तदान को पूर्ण किया और इसी के साथ साथ एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने अपना 353 वां एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. रक्तदान करने के पश्चात मौसमी भट्टाचार्य जी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर रीता सिंह, एवं अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव.