• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के निर्देश अनुसार पंचायत कमेटी का बुथ स्तरीय समीक्षा बैठक भाटिन एवं हाडतोपा मे आयोजित किया गया।

Bysrisaivision

Jul 12, 2024
Spread the love

अभिजीत सेन

जमशेदपुर/ पोटका
झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के निर्देशानुसार झामुमो भाटिन एवं हाड़तोपा पंचायत कमेटी का बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को भाटिन एवं हाड़तोपा मे आयोजित किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. यहां प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कार्यकर्ता के बीच लोकसभा चुनाव मे मिले मत की समीक्षा किया, जिसके पश्चात सभी को विधानसभा चुनाव की तैयारी मे लग जाने का आह्वाहन किया. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है. इसलिये कार्यकर्ता तैयार रहे. झामुमो ने अपने कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र मे बेहतर करने का प्रयास किया और बेहतर काम किया, जो काम आप सभी के बीच है. झारखंड सरकार की विकास योजना जन-जन तक पहुंची है, उन्होंने अपने स्तर से गांव को सजाने और संवारने का काम किया. सरकार पचास साल के अधिक उम्र के लोगों को पेंशन दे रही है और अब 21 साल से 50 साल तक महिलाओं को स्वालंबन प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपया देगी. गुरूजी क्रेडीट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिये सभी छात्र-छात्राओं को संपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने पोटका के घर-घर मे जल पहुंचाने के लिये योजना का शुरू किये तो नरवा पहाड़ क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक जाने मे किसी तरह की परेशानी नहीं हो, जिसको लेकर पिछली-शंकरदा बानाडुंगरी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय के समीप डिग्री कॉलेज बन जाने के बाद यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये शहर भी नहीं जाना पड़ेगा. कार्यकर्ता गांव मे लोगों के बीच जाये, लोगों को योजना की जानकारी दें, लाभ लेने की अपील करें, जरूरतमंदो का आवेदन फार्म भरने मे भी सहयोग करें. बैठक मे मुख्य रूप से जिला संगठन सचिव विद्यासागर दास, जिला सदस्य भुगलू टुडू, सचिव भुवनेश्वर सरदार, उपाध्यक्ष हितेश भकत, चक्रधर महतो, रमेश सोरेन, दोरो टुडू, दुखु मार्डी, सचिन सीट, जोबामुनी मार्डी, मंगल बिरूली, प्रभात माझी, सानिया टुडू, शंकर टुडू ,लखन सोरेन, लखन टुडू, रानू हांसदा, लखी बास्के, सलमा सोरेन आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!