• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक।

Bysrisaivision

Jul 15, 2024
Spread the love


जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
प्रेस विज्ञप्ति- 475/2024

15 जुलाई 2024

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला में चल रहे आधार केंद्र की विस्तृत समीक्षा की गई । जिले में सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग, प्रज्ञा केंद्र, शिक्षा विभाग, पोस्ट ऑफिस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बैंक एवं आधार सेवा केंद्र के माध्यम से कुल 148 आधार पंजीकरण/ अद्यतन केंद्र चल रहे हैं। उप विकास आयुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर, जेएनएसी, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद, सदर अस्पताल एवं एमजीएम अस्पताल में एक-एक आधार पंजीकरण केंद्र खोलने हेतु प्रस्ताव संबंधित विभाग एवं UIDAI, क्षेत्रीय कार्यालय रांची को भेजे जाने का निदेश जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी को दिया गया

मुसाबनी प्रखंड में स्थापित स्थाई आधार पंजीकरण केंद्र में नई मशीन से आधार पंजीकरण का कार्य शुरू करने के संबंध में विभाग को पत्र भेजने का निर्देश परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी को दिया गया l सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों में अगले 15 दिनों के अंदर आधार पंजीकरण एवं अद्यतन का कार्य शुरू करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया। एवं कैंप के माध्यम से विद्यालय के सभी बच्चों का आधार पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया। पोस्टल विभाग के द्वारा किए जा रहे आधार पंजीकरण एवं अद्यतन के कार्य से नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिक संख्या में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन करने का निर्देश दिया गयाl

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर कैंप के माध्यम से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया। सेंट्रल जेल घाघीडीह में बंद आधार केंद्र को जल्द से जल्द शुरू कराने का भी निर्देश दिया गया एवं आधार पंजीकरण के लिए जेल के साथ ऑब्जर्वेशन होम को टैग करने का निर्देश दिया गया । मुसाबनी प्रखंड एस्पिरेशनल प्रखंड होने के कारण वहां और अधिक आधार पंजीकरण केंद्र खोलने के संबंध में निर्देश दिया l बैंक एवं पोस्ट ऑफिस के सभी शाखा में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने, जिला में चल रहे आधार केंद्रों के निरीक्षण के लिए कमेटी का गठन करते हुए जांच करने का निर्देश जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी, ई डिस्टिक मैनेजर एवं सीएससी मैनेजर को दिया ।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी, ई डिस्टिक मैनेजर, सीएससी मैनेजर, शिक्षा विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Team PRD (East Singhbhum)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!