• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

गुरु पूर्णिमा पर श्री सांई बाबा पूजन, दुग्धाभिषेक, भजन संध्या ।

Bysrisaivision

Jul 22, 2024
Spread the love

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में परसुडीह साईं मंदिर में साई भक्तों द्वारा भव्य रूप से साई बाबा का पूजा अर्चना किया गया । सुबह 7:00 बजे साईं बाबा की काकड़ आरती से शुरू हुआ । 7:30 बजे साई भक्तों द्वारा बाबा को स्नान कराया गया पानी ,दूध ,दही ,मधु , जूस और गुड़ से ।

8:30 बजे श्रद्धा भावना से साईं सत्यनारायण पूजा अर्चना किया गया । पूजा उपरांत सभी भक्तो ने मंदिर प्रांगण में महा भोग ग्रहण किया, एवं शाम 4:00 बजे साईं बाबा का भव्य रूप से पालकी यात्रा निकाली गई । जिसमें अंचल के हजारों भक्त सम्मिलित हुए । साईं भक्तों ने अपने कंधे में पालकी लेकर पूरा आंचल घूमे । साईं भक्तों का भीड़ लगा था रास्ते पर बाबा का पालकी को स्पर्श करने के लिए । पुन: मंदिर पहुंचकर बाबा का पालकी यात्रा संपूर्ण हुआ । संध्या काल में बाबा का भजन कीर्तन उपरांत भोग वितरण एवं शेज आरती के साथ पूजा संपन्न हुआ । पूरा कार्यक्रम रंजू जी के अध्यक्षता में संपूर्ण हुआ साथ थे शिबू , गौतम , पियूष , तरुण घोष, छोटका, राजू एवं अंचल के महिलाएं

गुरुपूर्णिमा

21 जुलाई 2024 के लिए कार्यक्रम का समय इस प्रकार

  • सुबह 7:00 बजे: काकड़ आरती
  • सुबह 7:30 बजे: मंगल स्नान
  • सुबह 8:30 बजे: साई सत्यनारायण पूजन
  • सुबह 9:30 बजे: साई आरती
  • सुबह 10:00 बजे: महा पुष्पांजलि
  • दोपहर 12:00 बजे: मध्यम आरती
  • शाम 4:00 बजे: पालकी यात्रा और नाम संकी साइन बाबाकन
  • शाम 6:00 बजे: धूप आरती
  • शाम 7:00 बजे: भजन संध्या
  • रात 8:30 बजे: भोग वितरण
  • रात 9:00 बजे: शेज आरती

अंचल के सभी महिला एवं पुरुष बाबा जी को मंगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!