• Tue. Sep 17th, 2024

SAI VISION

सोच एवं व्यवस्था में परिवर्तन

Top Tags

भाजपा-आजसू गठबंधन में सीटों का बंटवारा, आजसू को 11 सीटों पर मिला मौका ।

Bysrisaivision

Sep 5, 2024
Spread the love

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा और आजसू के बीच सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति बन गई है। कई दौर की बातचीत के बाद, आजसू को 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई है। इससे पहले आजसू ने 15 सीटों पर दावा किया था। इनमें 2019 में आजसू के जीते हुए तीन सीटों के साथ-साथ कोल्हान क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सीटें – घाटशिला और जुगसलाई – भी शामिल हैं।

जुगसलाई सीट पर आजसू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस का प्रभाव रहा है। वे 2009 और 2014 में इस सीट से विधायक रहे, लेकिन 2019 के चुनाव में झामुमो के मंगल कालिंदी से हार गए थे। भाजपा इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही थी और उसका कोई मजबूत दावा नहीं था, जिसके चलते यह सीट आजसू को दी गई।

वहीं, घाटशिला सीट पर पहली बार आजसू अपने उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा के पास यहां कोई मजबूत उम्मीदवार न होने के कारण यह सीट भी आजसू को सौंप दी गई है।

आजसू ने सभी 11 सीटों पर चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर दी है और पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया है। पार्टी जल्द ही इन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी घोषित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!