झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के महासचिव बने नवाज हुसैन
चाईबासा। झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के द्वारा राज्यभर में राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। इसी कमेटी में झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के महासचिव पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर अनुमंडल निवासी सह समाज सेवी नवाज हुसैन उर्फ बिरसा को बनाया गया।इस दौरान नवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में जो 27% ओबीसी का जो आरक्षण था उसको काटकर 14 कर दिया गया है उसी की लड़ाई झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के द्वारा मुद्दा उठाने की रणनीति बनाई जा रही है।नवाज हुसैन ने कहा जो हमें पहले 27% आरक्षण प्राप्त था सरकार उसी को बहाल करें अन्यथा मंच द्वारा पूरे झारखंड में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करेगी।साथ ही यह भी कहा गया कि राज्यभर में जिला सम्मेलन करने की तैयारी कर लि है जो मिल का पत्थर साबित होगी । रांची में 6 जून के लिए कमेटी का गठन किया गया है। रांची । झारखंड ओबीसी आरक्षण को महासम्मेलन होगा । गया । प्रथम चरण में के प्रमुख सदस्यों की महत्वपूर्ण राजपत्रित अधिकारी एवं जनप्रिय 120 लोगों की सूची जरी की गई है।