जैंतगढ़ के रागांमाटी में हुई पांच दीन पूर्व 15 लाख के लूट काण्ड का हुआ खुलाशा

चाईबासा पुलिस कप्तान के द्वारा गठित एसआईटी के जांच दलों नें किया पांच दिनों में लूट का खुलाशा

चाईबासा।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जैंतगढ़ -जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग के बीच पढ़ने वाली रांगामाटी गांव के पास पिस्तोल कि नोंक पर अपराधियों नें ओड़िशा के चंपुआ ब्रांच के आईसीआईसीआई बैंक के सेल्स मैनेजर से 15 लाख रूपये की लूट का घटना का अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस को काफी मस्सकत्त करनी पड़ रही थी अपराधियों तक पहूंचने में अंत पुलिस कप्तान द्वारा घटना के दो दिन बाद घटना स्थल पहूंच कर जायजा लिए और इस मामले का उद्दभेदन करने के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और कुछ बिंदुओं पर टीप्स भी दी गई।पुलिस कप्तान के द्वारा दिया गया टिप्स के अनुसार जांच दल द्वारा सटीक बिंदु पर कार्रवाई किया गया और जगन्नाथपुर पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई।घटना के चार दीन बाद ही पुलिस को सफलता हांसिल हो गई थी,लेकिन कुछ पुछ ताछ बाकी होने के कारण मंगलवार को मामले का खुलाशा पुलिस कप्तान अजय लिण्डा द्वारा किया गया।घटना में शामिल बैंक के शेल्स मैनेजर सहित अन्य चार अपराधियों को जेल भेज दिया गया। इस दौरान प्रेस वार्ता कर पुलिस कप्तान अजय लिण्डा द्वारा जानकारी दी गई कि 19 मार्च को जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत रंगामाटी गाँव मे आईसीआईसीआई बैंक चम्पुआ


के कर्मचारी के सहयोग से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर 150000/- (पन्द्रह लाख रुपया) तुट की घटना का अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ में जगन्नाथपुर थाना लूट का मामला भी दर्ज कि गई थी।और मामले का जांच में जुट गई थी पुलिस।इसी जांच के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि आईसीआईसी बैंक चम्पुआ, उडिसा के सेल्स अॉफिसरर जगमोहन पलेई द्वारा पैसा लूटने हेतु स्थानीय स्तर पर अपराधी गो0 रालीम, चम्पुआ से संपर्क कर घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाया गया था। योजना के तहत अपने संपर्क के, मो0 साकिब जावेद उर्फ सद्दाम, राजेन्द्र लागुरी उर्फ राजु लागुरी, क्रुपा सिद्ध पात्रा उर्फ मदन पात्रा, अपराधकर्मियों के साथ मिलकर पांच दिन पूर्व यानी 19 मार्च को जगमोहन पलेई सेल्स ऑफिसर आसीआईसीआई बैंक चम्पुआ, उडिसा जब रांगामाटी विश्वरूप कर के घर से पैसा लेकर वापस बैंक की ओर जा रहे थे, तभी रंगामाटी गांव में सुनियोजित ढंग से घटना मे संलिप्त अपराधकर्मी मोटर साईकिल से आकर हवा में फायर करते हुए बैंक के सेल्स ऑफिसर से आसानी से पैसों से भरा बैंग लेकर भाग गये।
काण्ड के त्वरित उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधिनस्थ पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया और
जगन्नाथपुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त एतं खुले रुप से पूछ-ताछ/अनुसंधान के दौरान बैंक के सेल्स ऑफिसर जगमोहन पलेई द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तथा इन्हें तत्काल काफी पैसे की आवश्यकता है। इस कारण इनके द्वारा घटना में संलिप्त उपरोक्त
अपराधकर्मियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया गया।घटना की जांच के क्रम मे बैंक सेल्स ऑफिसर जगमोहन पलाई उग्र करीब 26 वर्ष के निशानदेही के आधार पर काण्ड में संलिप्त,मो0 सलीम उम्र करीब 30 वर्ष, राजेन्द्र लागुरी उर्फ राजु लागुरी उग्र करीब 31 वर्ष क्रुपा सिद्ध पात्रा उर्फ मदन पात्रा उग्र करीब 40 वर्ष, मो0 साकिब जावेद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार किया या तथा गिगातार अपराधकर्मियों के पास लूट के कुल 11,84,500 (ग्यारह लाख चौरारी हजार पाँच सौ रुपया, पटना में प्रयोग किये गये एक पल्सर मोटर साईकिल एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!