झारखंड में बेकाबू हो रहा है कोरोना, राज्य में 1882 कोरोना पॉजिटिव, 858 रांची के, 7 की मौत….

राँची: झारखंड में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है राज्य में 1 दिन में 1882 नए संक्रमित मिले हैं जो इस साल का सर्वाधिक केस है वहीं राजधानी रांची में एक ही दिन में 558 संक्रमित मिले हैं। अंतिम बार 1 सितंबर 2020 को रांची में सबसे अधिक 951 संक्रमित मिले थे, यह दूसरा मौका है जब राजधानी में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य भर में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है। राज्य में अब तक 132790 संक्रमित मिल चुके हैं इनमें 122383 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है वही 1158 की मौत हो चुकी है इस समय कुल एक्टिव केस 9249 है।

वही दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है। हालांकि कल वैक्सीन की कमी के कारण रांची के सदर अस्पताल में 2 घंटों के लिए वैक्सीनेशन का काम रुक गया था वैक्सीन मुहैया कराने के बाद पुनः वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ हुआ। रांची सिविल सर्जन की माने तो रांची में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। केंद्र सरकार ने झारखंड को दो लाख डोज कोवैक्सीन की भेज दी है जिसे जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेज दिया गया है। 9 अप्रैल को कोविशिल्ड के 10 लाख डोज भी आने वाले हैं।

राज्य में बीते 24 घंटों में 40584 ने पहला डोज और 5119 में दूसरा डोज लिया है झारखंड में अब तक कुल 1859078 तो पहले डोज का टीका लग चुका है। इनमें 45 प्लस के 1429958 को टीका लग चुका है जबकि 235819 फ्रंटलाइन और 193301 हेल्थ वर्कर को टीका लग चुका है वहीं 284492 ने दूसरे डोज का टीका लिया है इनमें 91623 लोग 45 प्लस के 125561 फ्रंटलाइन और 127496 हेल्थ वर्कर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!