1.72 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे मरम्मती कार्य में अनियमितता

सरायकेला जिला के छोटा गम्हरिया पंचायत के पंचायत प्रधान निरोला सरदार व ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो ने छोटा गम्हरिया केपीएस मोड़ से कोलाबिरा तक करीब 5.67 किमी जर्जर सड़क मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया. करीब 1.72 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे मरम्मती कार्य में अनियमितता बरते जाने से जनप्रतिनिधि भड़क गये. साथ ही संवेदक को जमकर फटकार लगायी. वहीं कार्य में सुधार नहीं होने पर विभाग से शिकायत कर कार्रवाई कराने की चेतावनी दी. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर शुरू दिन से ही शिकायत मिल रही थी. इसका औचक निरीक्षण करने पर शिकायत को सही पाया गया. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद जर्जर सड़क की मरम्मती शुरू हुई है. इसमें अनियमितता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर माधव चंदर महतो, संतोष प्रसाद आदि उपस्थित थे.


जगह-जगह हो रहा जल जमाव| पंचायत प्रधान श्रीमती सरदार ने कहा कि मरम्मती कार्य में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. सड़क सही तरीके से समतल नहीं किये जाने की वजह से निर्माण के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही जगह-जगह जल जमाव हो रहा है. इससे निर्माण कार्य के गुणवत्ता की पोल खुल रही है. मामले को लेकर संवेदक बलदेव मंडल ने कहा कि जहां-जहां गड्ढा हुआ उसे समतल कर दिया जायेगा. 1.72 करोड़ की सड़क पर जग से डाला जा रहा पानी| करीब 1.72 की लागत से हो रही मरम्मती कार्य में जग से पानी का छिड़काव किया जाना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. मामले पर जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध प्रकट करते हुए टैंकर से पानी डालने का निर्देश संवेदक को दिया. संवेदक ने कहा कि रास्ता नहीं होने की वजह से टैंकर का उपयोग नहीं हो पा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!