पिछले 17 दिनों से लापता पत्नी और पांच साल की बेटी का अब तक पता नही चल पाया, पति परेसान।
कौवाली थाना अंतर्गत पाटा पानी गांव के रहने वाले सुबोद सरदार की पत्नी सिमोती सरदार और 5 साल की बेटी पिछले 17 दिनों से लापता है, लेकिन अब तक पता नही चल पाया हैं वहीं पति ने कौवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं । पति सुबोद सरदार ने कहा कि हमने बहुत खोजा लेकिन पता नही चल पाया है हमने कौवाली थाना में शिकायत दर्ज कराएं हैं , मेरे दोस्त नंदी नाथ पर मुझे शक हैं कि मेरे पत्नी और बेटी को यह ले गया होगा हैं ।